Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जानें इन पावरफुल फोंस की डिटेल

  • यह दोनों डिवाइस पहले घरेलू बाजार चीन में पेश हो सकते हैं।
  • इन मोबाइल्स के लिए कंपनी MIUI 15 पर काम कर रही है।
  • फोंस को 12जीबी रैम की पावर के साथ लाया जा सकता है।

शाओमी अपनी नई Xiaomi 14 फ्लैगशिप सीरीज पर काम कर रही है। इसमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro डिवाइस की एंट्री जल्द की जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट में मोबाइल्स की लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। आइए, आगे आपको इन फोंस की संभावित खूबियों और पेश होने के समय के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की लॉन्च टाइमलाइन

  • Xiaomiui की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी आने वाले नवंबर के पहले हफ्ते में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro पेश कर सकती है।
  • यह दोनों डिवाइस सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश होंगे जिसके बाद इन्हें इंडिया में सहित अन्य मार्केट में लाया जा सकता है।
  • यह भी बताया गया है कि इन फ्लैगशिप मोबाइल्स के लिए कंपनी MIUI 15 पर काम कर रही है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

ऊपर बताए गए लॉन्च टाइमलाइन के अलावा एक टिपस्टर ने Xiaomi 14 और 14 Pro के बारे में बताया है कि कंपनी ने दोनों फोन का निर्माण शुरू कर दिया है। आगे आप संभावित फीचर्स पढ़ सकते हैं।



  • डिस्प्ले: Xiaomi 14 और 14 Pro में 6.73 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर हाई रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: इन दोनों डिवाइस में कंपनी अक्टूबर में आने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा सकती है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में बताया गया है कि फोंस में 12जीबी रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। हालांकि लॉन्च के वक्त कंपनी और भी वैरियंट पेश करेगी।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Xiaomi 14 फोन 4860mAh की बैटरी और 90वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश हो सकता है। जबकि प्रो मॉडल 5000mAh बैटरी और 120वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। यह भी सामने आया है कि दोनों फोंस में 50वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित एमआईयूआई 15 पर काम कर सकते हैं।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों में डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाईफाई, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.